अड़की में शिक्षकों के बीच टैब का वितरण

अड़की : ई-विद्यावाहिनी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले से प्राप्त 70 में से 55 टैब एवं बायोमीट्रिक डिवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:31 PM (IST)
अड़की में शिक्षकों के बीच टैब का वितरण
अड़की में शिक्षकों के बीच टैब का वितरण

अड़की : ई-विद्यावाहिनी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले से प्राप्त 70 में से 55 टैब एवं बायोमीट्रिक डिवाइस का वितरण मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को दिया गया। यह कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में किया गया। बीआरपी विपुल हालदार ने सभी शिक्षकों को टैब दिया। टैब से शिक्षकों को बायोमीट्रिक उपस्थिति सहित छात्र-छात्राओं की दैनिक उपस्थिति, मध्याह्न भोजन का दैनिक विवरण एवं अन्य सभी प्रकार के स्कूली रिपोर्ट एवं आंकड़े संग्रहित कर भेजना है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी प्रथम चरण में प्रखंड के 10 सरकारी विद्यालयों को टैब का वितरण कर ई- विद्यावाहिनी से जोड़ा जा चुका है। उनके द्वारा बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज की जा रही है। शेष सभी विद्यालयों को टाइ¨पग बायोमीट्रिक डिवाइस से जोड़ा जाना है। इसकी जानकारी बीपीओ कालेश्वर महतो ने दी।

chat bot
आपका साथी