अड़की स्थित कल्याण अस्पताल बनेगा कोविड केयर अस्पताल

खूंटी : खूंटी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संक्रमितों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:42 PM (IST)
अड़की स्थित कल्याण अस्पताल बनेगा कोविड केयर अस्पताल
अड़की स्थित कल्याण अस्पताल बनेगा कोविड केयर अस्पताल

खूंटी : खूंटी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संक्रमितों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अड़की प्रखंड मुख्यालय स्थित कल्याण अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। अस्पताल में शुरूआत में 20 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की सुविधा की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक संसाधनों की भी व्यवस्था की जा रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उपायुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन सभी संभव प्रयास किया जा रहा है।

कल्याण अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने के लिए मंगलवार को अस्पताल में प्रतिनियुक्त नर्सिंग कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अड़की के एमओआइसी ने बताया कि गंभीर वाले संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल में एडमिट कर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराना हमारी प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने संक्रमित मरीजों के उचित चिकित्सीय उपचार के संबंध में विभिन्न जानकारियां साझा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उपस्थित नर्सिंग कर्मियों के कार्य दायित्वों से अवगत कराया और विशेष दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला में स्थानीय स्तर पर भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व समय पर ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि मरीजों की सुविधा का समुचित ख्याल रखें, ताकि किसी भी संक्रमित मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

chat bot
आपका साथी