कर्रा रोड में 30 तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश, हुई नापी

शहर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शनिवार से शुरू किया गया। अभियान के पहले दिन उपायुक्त शशी रंजन अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद अंचलाधिकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश के साथ नेताजी चौक से पैदल कर्रा रोड में शहरी स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क में अतिक्रमण और सड़क की अवस्था का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:51 PM (IST)
कर्रा रोड में 30 तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश, हुई नापी
कर्रा रोड में 30 तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश, हुई नापी

जागरण संवाददाता, खूंटी : शहर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शनिवार से शुरू किया गया। अभियान के पहले दिन उपायुक्त शशी रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, अंचलाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश के साथ नेताजी चौक से पैदल कर्रा रोड में शहरी स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क में अतिक्रमण और सड़क की अवस्था का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए। शनिवार को सड़क के दोनों किनारों की नापी की गई। मौके पर थाना के पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अंचल व नगर पंचायत के कर्मी शामिल थे। बाद में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में शहर के प्रमुख कर्रा रोड और मुख्य पथ पर यह अभियान चलाया जाएगा। शनिवार से कर्रा रोड में अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले लोग 30 सितंबर तक स्वयं से अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा 30 सितंबर के बाद नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा और इसमें आने वाले खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि बिरसा कालेज के सामने मेन रोड के किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को दो दिनों का मोहलत दिया गया है। दो दिनों के अंदर सभी अपनी दुकाने हटा ले। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बाजार समिति के दुकानों को दुरूस्त कर दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा वेंडर जोन में फुटपाथ के दुकानदार अपनी दुकान लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी