शिविर में आए 100 आवेदन, लोगों को मिली योजनाओं की जानकारी

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिला के सभी प्रखंडों के अलग-अलग छह पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही उनकी समस्याओं व शिकायतों का निराकण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 10:09 PM (IST)
शिविर में आए 100 आवेदन, लोगों को मिली योजनाओं की जानकारी
शिविर में आए 100 आवेदन, लोगों को मिली योजनाओं की जानकारी

जागरण संवाददाता, खूंटी : आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिला के सभी प्रखंडों के अलग-अलग छह पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही उनकी समस्याओं व शिकायतों का निराकण किया जा रहा है। मंगलवार को जिले के खूंटी प्रखंड के मरंगहादा, कर्रा प्रखंड के लोधमा, मुरहू प्रखंड के कुड़ापुर्ति, तोरपा प्रखंड के उकडीमाड़ी, रनिया प्रखंड के खटखुरा और नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी स्थानों में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में आयोजित शिविर में दो पेंशन फॉर्म, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड के 13, स्ट्रीट वेंडर फॉर्म एक, लेबर कार्ड फॉर्म छह, प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन आवेदन जमा हुए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में 75 योग्य लाभुकों ने कोरोना का टीका लगवाया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी प्रखंडों में जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण करने के साथ लोगों को योजनाओं की जानकारी दिया। प्रत्येक पंचायत में लगने वाले शिविरों में कंबल एवं धोती-साड़ी का वितरण के साथ ई-श्रम कार्ड निबंधन कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिकता के साथ पेंशन व राशन कार्ड से संबंधित मामलों का निपटारा किया जा रहा है। साथ ही शिविर के माध्यम से हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है। बुधवार को खूंटी प्रखंड के गुटजोरा, कर्रा प्रखंड के उड़िकेल, मुरहू प्रखंड के हेठगोवा, अड़की प्रखंड के बोहंडा, तोरपा प्रखंड के दियांकेल और रनिया प्रखंड के बनई पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी