वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में बढ़ रहा रुझान

टीकाकरण को लेकर युवाओं में धीरे-धीरे रुझान बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:57 PM (IST)
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में बढ़ रहा रुझान
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में बढ़ रहा रुझान

खूंटी : टीकाकरण को लेकर युवाओं में धीरे-धीरे रुझान बढ़ता जा रहा है। जिले में तीन दिनों के अंदर कुल 3693 युवाओं ने टीका लगाया है। इनमें 1506 लोगों ने कोविशील और 2187 लोगों ने को-वैक्सीन का टीका लगाया है। टीकाकरण के पहले दिन युवाओं का उत्साह कम देखा गया। पहले दिन कुल 499 लोगों ने टीका लगवाया था। इनमें 202 ने कोविशील व 297 ने को-वैक्सीन लिया था। वहीं, दूसरे दिन कुल 1394 लोगों ने टीका लगाया। इनमें 494 ने कोविशील व 940 ने को-वैक्सीन लिया था। टीकाकरण के तीसरे दिन जिले में 18 से 44 वर्ष उम्र वाले कुल 1800 लोगों ने टीका लगाया। इनमें 850 ने कोविशील व 950 ने को-वैक्सीन का टीका लगवाया। टीका लगाने वालों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होने से अब टीकाकरण केंद्रों में भीड़ नजर आने लगा है।

वहीं, तोरपा से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन लगवाने के प्रति तपकरा के नागरिकों में जागरूकता आने लगी है। रविवार को प्रखंड में कुल 258 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसके लिए तपकरा व अंगराबाड़ी में सेंटर खोला गया है। शनिवार को तपकारा थाना प्रभारी विक्की ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तपकारा के प्रबुद्ध लोगों ने तपकरा में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की थी। इसका नतीजा रहा कि रविवार को तपकारा में सेंटर बनाया गया। रविवार शाम तक 18 से 44 वर्ष तक के 78 लोगो को और 45 से ऊपर के 20 लोगों को वैक्सीन दी गई। वहीं, तोरपा में 18 से 44 वर्ष तक के कुल 98 लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 20 लोगों को टीका की दूसरी डोज दी गई।

chat bot
आपका साथी