उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

टीसीआइ डीएवी पब्लिक स्कूल गोविन्दपुर रोड जम्हार में गत मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वर्ष 2020 के मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले 10 छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य सतीश शर्मा डीएवी खूंटी के शिक्षक अजय मिश्रा डॉ. चैतन नाग व सत्यनारायण राय ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:22 PM (IST)
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कर्रा : टीसीआइ डीएवी पब्लिक स्कूल गोविन्दपुर रोड जम्हार में गत मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वर्ष 2020 के मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले 10 छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य सतीश शर्मा, डीएवी खूंटी के शिक्षक अजय मिश्रा, डॉ. चैतन नाग व सत्यनारायण राय ने सम्मानित किया।

इस दौरान 90 फीसद अंक लाने वाली छात्रा प्रीति मिश्रा, 88.8 फीसद अंक लाने वाले अनुराग सिन्हा एवं 84.6 फीसद अंक लाने वाली दिव्यांशी कुमारी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने कहा कि अभी आप लोगों की पहली उड़ान है। कामयाबी आप सबके कदम चूमे पर अभी आगे लंबी डगर चलना बाकी है। चलना संभल कर क्योंकि अब आप सबको अपनी मंजिल खुद चुननी है। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सह समाजसेवी डॉ. चैतन नाग ने अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बच्चों की इस उपलब्धि से अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। डीएवी संस्थान ने जिन उद्देश्यों के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय खोला है, वह कामयाब होते दिख रहा है। बच्चों यह कामयाबी यहीं खत्म नहीं करनी है। आगे की पढ़ाई के लिए जल्दी से कॉलेज में नामांकन कराएं। बच्चों को शिक्षक अजय मिश्रा व सत्यनारायण राय ने भी संबोधित किया। मौके पर एकाउंटेट सुमित कुमार, शिक्षक बुधेश्वर सिंह, नागेन्द्र महतो व राकेश सिंह आदि उपस्थित थे। इस दौरान सभी अभिभावक, बच्चे व शिक्षक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहने थे।

chat bot
आपका साथी