समय पर कराएं अपनी जांच, ले चिकित्सकों का सलाह : फादर बिशु

खूंटी पेरिस में होने वाले शादी व बड़का-छोटा मेहमानी के साथ रविवारीय सामूहिक मिस्सा पूजा नहीं होगी। इसकी जानकारी खूंटी आरसी चर्च के फादर बिसु बेंजामिन आईंद ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:24 PM (IST)
समय पर कराएं अपनी जांच, ले चिकित्सकों का सलाह : फादर बिशु
समय पर कराएं अपनी जांच, ले चिकित्सकों का सलाह : फादर बिशु

जासं, खूंटी : खूंटी पेरिस में होने वाले शादी व बड़का-छोटा मेहमानी के साथ, रविवारीय सामूहिक मिस्सा पूजा नहीं होगी। इसकी जानकारी खूंटी आरसी चर्च के फादर बिसु बेंजामिन आईंद ने दी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंतिम समय का इंतजार न करें समय पर अपनी जांच कराएं और चिकित्सकों से परामश ले। कोरोना महामारी के दौर में प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। सरकार और प्रशासन आम जनता की भलाई के लिए काम कर रहा है। विकट समय को पहचाने और अपने साथ अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाएं। फादर बिशु ने कहा कि आंशिक लॉकडाउन की शुरुआत से ही वे कोरोना पीड़ित लोगों की मदद में रात-दिन लगे हुए हैं, जो भी परिवार कोरोना महामारी के संक्रमण से बच गए हैं, उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं और जो महामारी की चपेट में आए हैं उन परिवारों के लिए गहरी संवेदना जताते हैं। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और अपना इलाज कराने वाले स्वस्थ हो रहे हैं और जो न अपनी जांच करा रहे और न इलाज वैसे लोगों की स्थिति बहुत खराब हो रहा है। फादर बिशु ने लोगों से अपील की कि जांच से ना डरें, जांच कराएं। उन्होंने कहा कि देहाती दवाइयों के उपयोग अगर सफल हो रहे हैं, तो अच्छी बात है। फिर भी चिकित्सकों की सलाह लेने से ना दूर भागें, ना कतराएं। ऐसे विकट स्थिति में लोटा-पानी, बडका कुटुम, शादी-विवाह से दूर रहें। उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने तक इंतजार न करने की अपील की है। इसके साथ ही योग्य व्यक्ति आवश्यक रूप से वैक्सीन लगाएं।

chat bot
आपका साथी