ग्रह गोचर ठीक करने के नाम पर पांच लाख रुपये के गहनों की ठगी

खूंटी शहर में सम्मोहन कर महिला से जेवर ठगी करने का मामला सामने आया है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम इस तरह की ठगी होना चर्चा का विषय बन गया है। दिनदहाड़े ठगी कर ठग गिरोह की दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:11 PM (IST)
ग्रह गोचर ठीक करने के नाम पर पांच लाख रुपये के गहनों की ठगी
ग्रह गोचर ठीक करने के नाम पर पांच लाख रुपये के गहनों की ठगी

जागरण संवाददाता, खूंटी : खूंटी शहर में सम्मोहन कर महिला से जेवर ठगी करने का मामला सामने आया है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम इस तरह की ठगी होना चर्चा का विषय बन गया है। दिनदहाड़े ठगी कर ठग गिरोह की दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, ठग गिरोह ने इस प्रकार जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले इलाके से ठगी कर पुलिस को खुली चुनौती भी दी है। मामला मंगलवार की शाम का है। ठग गिरोह ने कर्रा रोड नेताजी चौक निवासी रंजीत प्रसाद की पत्नी से ग्रह गोचर ठीक करने के नाम पर लगभग पांच लाख रुपये के गहनों की ठगी कर ली। जानकारी के अनुसार कर्रा रोड निवासी रंजीत प्रसाद की पत्नी अपनी बच्ची के साथ मंगलवार शाम को सब्जी खरीदने के लिए डेली मार्केट गई थी। इसी बीच एक ठग ने उक्त महिला से बातचीत शुरू की। इस दौरान उस ठग ने महिला को बताया कि आपका ग्रह गोचर ठीक नहीं है। उनके सभी परेशानी को वह चुटकी में हल कर देगा। इसके लिए बस उसे अपने सभी जेवर लाने होंगे। इसी बीच ठग ने महिला के ऊपर पानी छिड़क कर अपने सारे गहने लाने की बात कही। ठग ने महिला से कहा कि वे सभी गहनों पर मंत्रोच्चार कर शुद्ध कर वापस कर देंगे। इससे उसके सभी ग्रह गोचर ठीक हो जाएंगे। महिला उस ठग की बातों में आकर उसी पल पहने हुए कुछ जेवर उसे दे दिए। फिर घर से जेवर लाने की बात कहकर वापस आई। महिला चुपचाप घर आई और घर मे रखे सभी जेवर और दस हजार रुपये नगद लेकर डेली मार्केट पहुंची एवं उक्त ठग को जेवर व पैसे दे दी। ठग ने महिला को इक्कीस कदम चलकर वापस आने की बात कही। जब महिला कुछ कदम चलकर लौटी तो ठग को वहां खड़ा ना पाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद आसपास खोजबीन की। ठग के नहीं मिलने पर महिला घर पहुंचकर स्वजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू की। इधर, भुक्तभोगी द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी जयदीप लकड़ा घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी