मिले 184 संक्रमित, स्वस्थ हुए 148, दो की मृत्यु

जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार पकड़ी है। शनिवार को जहां जिले में 184 नए संक्रमित मिले वहीं 148 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:44 PM (IST)
मिले 184 संक्रमित, स्वस्थ हुए 148, दो की मृत्यु
मिले 184 संक्रमित, स्वस्थ हुए 148, दो की मृत्यु

जागरण संवाददाता, खूंटी : जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार पकड़ी है। शनिवार को जहां जिले में 184 नए संक्रमित मिले, वहीं 148 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में फिलहाल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1222 पहुंच गई है। शनिवार को जिले में दो संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है। मृतकों में खूंटी व तोरपा के एक-एक संक्रमित हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में जांच के दौरान मिले कुल 184 सक्रिय संक्रमित में खूंटी से 77, कर्रा से 72, मुरहू के 12, तोरपा के 11, अड़की के 10 व रनिया के दो संक्रमित शामिल हैं। वहीं, स्वस्थ होने वाले संक्रमितों में सबसे अधिक खूंटी के 65, कर्रा के 38, मुरहू के 25, तोरपा के 15, अड़की के चार और रनिया के एक संक्रमित शामिल हैं।

------

156260 सैंपलों की हो चुकी जांच

बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही जिले में सैंपलों की जांच भी तेज हो गई है। शनिवार तक जिले में जांच के लिए कुल 156260 सैंपल लिए गए हैं। इनमें 154287 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें 141769 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 6005 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में 1973 सैंपलों की जांच पेंडिग है। शनिवार को जांच के लिए 1351 सैंपल लिए गए हैं। विशेष अभियान चलाकर कोरोना जांच के लिए लोगों से सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए भी पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर शिविर लगाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान तेजी से हो रहा है। टीकाकरण के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 168 लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी