1.2 किलो अफीम के साथ चतरा जिला के नावाडीह निवासी समेत पांच गिरफ्तार

पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र के पतराटोली से आगे भंडरा मोड़ के पास से 1.2 किलो अफीम के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:51 PM (IST)
1.2 किलो अफीम के साथ चतरा जिला के नावाडीह निवासी समेत पांच गिरफ्तार
1.2 किलो अफीम के साथ चतरा जिला के नावाडीह निवासी समेत पांच गिरफ्तार

खूंटी : पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र के पतराटोली से आगे भंडरा मोड़ के पास से 1.2 किलो अफीम के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक लाख, 81 हजार पांच सौ रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। यह जानकारी देते हुए खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुरुवार की शाम उन्हें सूचना मिली कि चतरा जिला का अफीम का कारोबार करने वाला एक आदमी अफीम खरीदने के लिए पतराटोली से आगे भंडरा मोड़ के पास आया हुआ है। इस क्षेत्र के स्थानीय अफीम कारोबारी उसे अफीम बेचने के लिए आए हुए हैं। सूचना मिलने के बाद उन्होंने खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए छापामारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में चतरा जिला अंतर्गत पत्थलगड़ा थाना के नावाडीह बाजोबार निवासी 40 वर्षीय जशवंत दांगी, सायको थाना के लुपुंगडीह के 35 वर्षीय सिनु नाग, मारंगहादा थाना क्षेत्र के सिरुम टोला सेरेंगडीह निवासी 25 वर्षीय कोंता मुंडा और पतरा टोली निवासी 32 वर्षीय गोगा प्रधान व 30 वर्षीय नियारण टूटी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के क्रम में दो प्लास्टिक में रखा कुल एक किलो दो सौ ग्राम काला अफीम, 1,81,500 रुपया नगद, चार मोबाइल फोन व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। छापामारी दल में खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा मारंगहादा अंचल के पुलिस निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार समेत खूंटी व मारंगहादा थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी