जिले में लगी देश की पहली वर्चुवल बीमा लोक अदालत

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को देश की पहली वर्चुअल बीमा लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया गया। इसका ऑनलाइन उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व डालसा के अध्यक्ष ललित प्रकाश चौधरी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:44 PM (IST)
जिले में लगी देश की पहली वर्चुवल बीमा लोक अदालत
जिले में लगी देश की पहली वर्चुवल बीमा लोक अदालत

खूंटी : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को देश की पहली वर्चुअल बीमा लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किया गया। इसका ऑनलाइन उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व डालसा के अध्यक्ष ललित प्रकाश चौधरी ने किया।

बीमा लोक अदालत में एक बेंच का गठन किया गया, जिसमें जिला न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार, जिला न्यायाधीश द्वितीय सत्यकाम सत्यार्थी और स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष माया शंकर राय इसके सदस्य थे। बीमा अदालत में कुल 27 मामलों को रेफर किया गया। इनमें से 22 मामले निष्पादित किए गए। इसके तहत 40 हजार 427 रुपये का भुगतान पीड़ित पक्षकार को किया गया। बीमा लोक अदालत में विभिन्न बीमा कंपनियों यथा न्यू इंडिया इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंश्योरेंस, चोला मंडलम, टाटा एआइसी, इफ्को टोकियो, आइसीआइसी लोंबार्ड के प्राधिकृत अधिवक्ताओं के साथ अधिकारियों और जिला बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं के सहयोग से न्यायालय में लंबित वाहन दुर्घटना से संबंधित मुआवजे के 80 फीसदी मामलों का निष्पादन किया गया।

निष्पादित 22 मामलों में पीड़ित पक्षकार को उनकी सहमति से तय राशि का भुगतान बीमा कंपनियों द्वारा कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए किया गया। खूंटी न्यायमंडल में चार पीड़ित पक्षकारों को दी गई मुआवजा राशि को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से प्रदान किया गया। पीड़ित पक्षकारों ने बीमा लोक अदलत आयोजित करने के लिए झालसा रांची व डालसा खूंटी के प्रति आभार व्यक्त किया। वर्चुअल बीमा लोक अदालत में खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, डालसा की सचिव निताशा बारला, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रवि प्रकाश तिवारी, न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश बाउरी व तुषार आनंद के साथ जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गूगल मीट वेब लिक के माध्यम से अपनी सहभागिता निभाई।

chat bot
आपका साथी