खूंटी में मिले 103 संक्रमित, सक्रिय मामले हुए 862

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को कोरोना वायरस से 103 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 862 पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:37 PM (IST)
खूंटी में मिले 103 संक्रमित, सक्रिय मामले हुए 862
खूंटी में मिले 103 संक्रमित, सक्रिय मामले हुए 862

खूंटी : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को कोरोना वायरस से 103 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 862 पहुंच गया है। जिले में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में 3112 लोग आ चुके हैं। वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण से 2238 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को मिलने वाले 103 सक्रिय संक्रमितों में सबसे अधिक खूंटी में 74, मुरहू से 19 और तोरपा व कर्रा से पांच-पांच मामले मिले हैं। सोमवार को रनिया व अड़की से एक भी संक्रिय संक्रमित नहीं मिला है। इसके साथ ही खूंटी में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 526 पहुंच गई है। वहीं, मुरहू प्रखंड में सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 135 पहुंच गई है। इस प्रकार तोरपा प्रखंड में 93, कर्रा में 87, अड़की में 12 और रनिया के नौ संक्रमित है।

----

481 को लगा टीका, 871 सैंपलों की हुई जांच

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान सोमवार को जिले में 481 लोगों को टीका लगाया गया। जिले के 43 स्थानों में टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया था। टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया। आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ सीधे टीकाकरण केंद्र पहुंचकर योग्य व्यक्ति टीका लगा सकता है। वहीं, सोमवार को कुल 871 सैंपलों की जांच की गई। इनमें खूंटी के 686, मुरहू के 32, कर्रा के पांच, अड़की के 111, रनिया के पांच और तोरपा के 32 सैंपल शामिल है। सोमवार तक जिले में कुल एक लाख 36 हजार 939 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

----

खूंटी के कोरोना संक्रमित की रिम्स में मृत्यु

सोमवार को जिले के एक दवा व्यवसायी की कोरोना वायरस के संक्रमण से रिम्स से मृत्यु हो गई। खूंटी के हुंटार स्थित तुषार मेडिकल हॉल के संचालक शहर के पीढ़ीटोली बस्ती निवासी चंचल कुमार सिन्हा (48 वर्ष) कोरोना संक्रमित होने के बाद रांची में अपना इलाज करा रहे थे। इसी क्रम में रिम्स रांची में रविवार की रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व कोरोना से संक्रमित हुए चंचल सिन्हा को सदर अस्पताल से रिम्स रांची रेफर किया गया था।

chat bot
आपका साथी