कोरोना से जंग जीते 23 मरीजों को दी गई विदाई

कोरोना को मात देने वाले 23 मरीजों को बुधवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। एरेंडा पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित डीसीएचसी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन में इलाजरत 29 मरीजों की पुन कोरोना जांच कराई गयी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:33 PM (IST)
कोरोना से जंग जीते 23 मरीजों को दी गई विदाई
कोरोना से जंग जीते 23 मरीजों को दी गई विदाई

खूंटी : कोरोना को मात देने वाले 23 मरीजों को बुधवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। एरेंडा पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित डीसीएचसी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन में इलाजरत 29 मरीजों की पुन: कोरोना जांच कराई गयी। इसमें कुल 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। इस पर बुधवार को चिकित्सकों एवं संबंधित अधिकारियों ने उन्हें उक्त केंद्र से सम्मानपूर्वक विदा किया। इसके साथ ही मुरहू प्रखंड स्थित क्वारंटाइन केंद्र से बुधवार को कुल 13 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट निगिटिव आने के पश्चात उन्हें निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत घर भेज दिया गया। घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर सदर अस्पताल अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से होम क्वारंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी की मॉनिटरिग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी