अनुकंपा समिति के तहत नियुक्ति के मामले लंबित

झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में सोमवार को खूंटी पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:32 PM (IST)
अनुकंपा समिति के तहत नियुक्ति के मामले लंबित
अनुकंपा समिति के तहत नियुक्ति के मामले लंबित

जागरण संवाददाता, खूंटी : झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में सोमवार को खूंटी पहुंची। सदाचार समिति के अध्यक्ष सह जमुवा विधायक केदार हाजरा की अध्यक्षता में परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। मौके पर विभिन्न विभागों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, उग्रवादी हिसा में मारे गए व्यक्ति के परिजन की नियुक्ति और पेंशन से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिला अनुकंपा समिति के तहत नियुक्ति से संबंधित सात मामले लंबित हैं। इन मामलों के निष्पादन के लिए अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने समिति को बताया कि विभाग को आवश्यक कागजात समर्पित नहीं किए जाने के कारण जिले में पेंशन संबंधित एक मामला लंबित है। संबंधित लाभुक द्वारा आवश्यक कागजातों उपलब्ध करा दिए जाने के बाद यथाशीघ्र मामले का निष्पादन कर लिया जाएगा। पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा सदाचार समिति को बताया गया कि जिले में उग्रवादी हिसा में मारे गए व्यक्ति के परिजन की नियुक्ति से संबंधित आठ मामले लंबित है। इन मामलों के निष्पादन के लिए कार्रवाई की जा चुकी है।

समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने जिला प्रशासन को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, उग्रवादी हिसा में मारे गए व्यक्ति और पेंशन से संबंधित मामलों के आलोक आवश्यक कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समिति ने कहा कि लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि व संबंधित व्यक्ति के परिजनों से मिलकर मामलों में आग्रेत्तर कार्रवाई करें। बैठक में समिति के सदस्य सह बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार माहंती, सिसई विधायक जिगा सुसारन होरो भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी