वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रांति या अपुष्ट जानकारी पर न दे ध्यान : उपायुक्त

कोरोना वैक्सीन से जुड़ी कई प्रकार की भ्रांतियां इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आ रही हैं जो भ्रामक और अपुष्ट हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:19 PM (IST)
वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रांति या अपुष्ट जानकारी पर न दे ध्यान : उपायुक्त
वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रांति या अपुष्ट जानकारी पर न दे ध्यान : उपायुक्त

तोरपा : कोरोना वैक्सीन से जुड़ी कई प्रकार की भ्रांतियां इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आ रही हैं, जो भ्रामक और अपुष्ट हैं। इसको लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रांति या अपुष्ट जानकारी पर ग्रामीण ध्यान नहीं दें। विशेष अभियान के तहत टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। योग्य व्यक्ति नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। उपायुक्त मंगलवार को तोरपा प्रखंड के सभागार में ग्राम प्रधान, मुखिया, वार्ड सदस्यों के बीच कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए बैठक कर रहे थे। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करने के लिए उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया।

--

सभी के लिए टीका लेना जरूरी : पुलिस अधीक्षक

बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि सभी लोगों के लिए टीका लगाना जरूरी है। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जो बीमारी से बचने के लिए कारगर है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की सहभागिता से ही शत-प्रतिशत लाभुकों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा सकती है। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में आमजनों को कोविड-19 वैक्सीन के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करें। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती, परियोजना निदेशक संजय भगत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, मुखिया, पंचायत सेवक सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी