आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने बाहर से ही किया भोलेनाथ का दर्शन

सावन की पहली सोमवारी पर जिले के सभी शिवालयों में हर-हर महादेव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:40 PM (IST)
आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने बाहर से ही किया भोलेनाथ का दर्शन
आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने बाहर से ही किया भोलेनाथ का दर्शन

जागरण संवाददाता, खूंटी : सावन की पहली सोमवारी पर जिले के सभी शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज रहा। पवित्र सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिले के सबसे प्रसिद्ध आम्रेश्वर धाम को आकर्षक रूप से सजाया गया। हालांकि सावन में भी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित था। कई श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही अपने आराध्यदेव को नमन किए। सावन महीने की पहली सोमवारी को भी क्षेत्र के विख्यात बाबा आम्रेश्वर धाम सहित अन्य शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं का सन्नाटा रहा। हालांकि विभिन्न प्रखंडों के गांव कस्बों में स्थित शिवालयों में महामारी पर आस्था भारी नजर आया। यहां श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पवित्र शिवलिग पर जलाभिषेक किया। कोरोना को लेकर प्रशासन ने पूजन और जलाभिषेक पर रोक लगा दी है। इस रोक के कारण प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में सोमवार को दूरदराज से श्रद्धालु जलार्पण के लिए नहीं पहुंचे लेकिन आसपास गांव के बाबा के कुछ भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे, पर बेरिकेडिग के कारण वे न बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पाए और न ही जलाभिषेक। मंदिर के पुजारियों ने ही बाबा का जलाभिषेक और श्रृंगार पूजा की। दूसरी ओर जिला मुख्यालय स्थित पुरातन महादेव मंडा, नामकोम शिव मंदिर, पिपराटोली शिव मंदिर, रनिया के बाबा अर्जुनेश्वर धाम, तोरपा के बाबा नागेश्वर धाम सहित जिले के अन्य गांव कस्बों में स्थित शिवालयों में पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी का पालन कर शिवलिग पर जलाभिषेक किया। प्रशासन ने छोटे मंदिरों के कपाट को तो बंद नहीं किया है। रनिया के बाबा अर्जुनेश्वर धाम सहित अन्य गांव कस्बों के शिवालयों में महामारी पर आस्था भारी नजर आया। पवित्र सावन की पहली सोमवारी पर अड़की प्रखंड के सिदरी में श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी बनाते हुए अपने आराध्यदेव पर जलाभिषेक किया। इसके साथ ही प्रखंड के अन्य शिवालयों में भी श्रद्धाुलओं ने भोलेनाथ के दर्शन-पूजन किए। वहीं कर्रा व मुरहू प्रखंड के शिवालयों में भी पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने भोले शंकर के दर्शन-पूजन किए। वैसे कोरोना संक्रमण के कारण अधिकतर श्रद्धालु घर पर सोमवारी पर पूजा किए।

chat bot
आपका साथी