सफल विद्यार्थियों की चाह, कोई सिविल सेवा में जाएगा तो कोई बनेगा आइआइटीयन

खूंटी स्थित एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ के 12वीं बोर्ड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल से विज्ञान में कुल 61 व वाणिज्य संकाय में कुल 53 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 02:17 AM (IST)
सफल विद्यार्थियों की चाह, कोई सिविल सेवा में जाएगा तो कोई बनेगा आइआइटीयन
सफल विद्यार्थियों की चाह, कोई सिविल सेवा में जाएगा तो कोई बनेगा आइआइटीयन

जागरण संवाददाता, खूंटी : खूंटी स्थित एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ के 12वीं बोर्ड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल से विज्ञान में कुल 61 व वाणिज्य संकाय में कुल 53 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। विज्ञान संकाय में शामिल 61 परीक्षार्थियों में 12 परीक्षार्थी 90 प्रतिशत, 30 परीक्षार्थी 80 प्रतिशत, 17 परीक्षार्थी 70 प्रतिशत और दो परीक्षार्थी 60 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में शामिल 53 परीक्षार्थियों में से तीन 90 प्रतिशत अंक लाकर, 17 परीक्षार्थी 80 प्रतिशत, 12 परीक्षार्थी 70 प्रतिशत और 20 परीक्षार्थी 60 प्रतिशत अंक लाकर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। राहुल कुमार सिंह 95.6 प्रतिशत अंक लाकर विज्ञान संकाय में स्कूल का टॉपर बना। वहीं, वर्षा कुमारी 95.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में दूसरे स्थान पर और मेघा कुमार 95 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का तीसरा टॉपर बनी। वाणिज्य संकाय में संजना सिन्हा ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का टॉपर बनी। वहीं कुमकुम कुमारी 93.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और तन्नु कुमारी 91.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य टीपी झा ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इससे पूरा विद्यालय परिवार खुश है।

---

आइआइटी की तैयारी करेगा विज्ञान टॉपर

सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में जिला टॉपर बनने वाले राहुल कुमार सिंह आइआइटी में किस्मत आजमाएगा। पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी रंजय सिंह के पुत्र राहुल को उम्मीद है कि परीक्षा होने पर वे इससे भी बेहतर परिणाम लाते। कोरोना संक्रमण काल में स्कूल बंद रहने के बावजूद उनके तैयारी में किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हुआ। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने काफी ध्यान दिया। राहुल ने बताया कि आइआइटी में जाने के लिए वे इस साल पढ़ाई ड्रॉप करेगा। लॉकडाउन के कारण वे इस वर्ष घर पर रहकर ही ऑनलाइन तैयारी करेंगे।

दूसरा व तीसरा टॉपर बनी जुड़वा बहनें

सीबीएसइ बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल का दूसरा और तीसरा टॉपर जुड़वा बहने हैं। वर्षा और मेघा का परीक्षाफल भी लगभग बराबर है। वर्षा को 95.2 और मेघा को 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों बहने आगे सिविल सेवा में जाना चाहती है और इसके लिए दोनों अब तैयारी करेगी। खूंटी के हुटुबदाग की रहने वाली वर्षा और मेघा पांच भाई बहनों में छोटी है। उसकी बड़ी बहन झूमा कुमारी भी स्कूल की टॉपर थी, दूसरी बहन रिमझिम कुमारी जिला टॉपर थी, भाई उत्तम कुमार भी स्कूल टॉपर था।

-----

दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी करेगी वाणिज्य टॉपर

सीबीएसइ की परीक्षा में वाणिज्य विषय में जिला टॉपर बनने वाली संजना सिन्हा दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। स्कूल में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर उन्होंने बताया कि परीक्षा होने पर शायद इससे भी अधिक अंक आता। हालांकि उन्होंने मिले अंक पर संतुष्टी जताया है। संजना के पिता मनोज कुमार पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है और मां ब्यूटी सिन्हा गृहणी हैं। संजना का बड़ा भाई रांची में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।

---

टॉप टेन विज्ञान

----------

1. राहुल कुमार सिंह- 95.6

2. वर्षा कुमार- 95.2

3. मेघा कुमारी- 95.0

4. मनिता कुमारी- 94.6

5. हर्ष राज व नीरज कुमार- 94.0

6. रितु कुमारी- 93.2

7. सोनाली गुप्ता- 93.0

8. अक्षरा रानी व अतुल राम- 92.8

9. बादल कुमार माझी- 92.4

10. आर्य कौशिक- 90.8

---

टॉप टेन वाणिज्य

----------

1. संजना सिन्हा- 94.6

2. कुमकुम कुमारी- 93.4

3. तन्नु कुमारी- 91.6

4. दीप शिखा कुमारी- 88.4

5. खुशी जायसवाल- 88.0

6. कनक कुमारी- 87.6

7. शिखा कुमारी- 87.4

8. आस्था कुमारी- 87.0

9. रिया गुप्ता- 85.8

10. आशुतोष कुमार- 85.6

chat bot
आपका साथी