खूंटी जिले में टॉप टेन पर डीएवी के बच्चों का कब्जा

सीबीएसइ के दसवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में एसएस डीएवी पब्लिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:01 PM (IST)
खूंटी जिले में टॉप टेन पर डीएवी के बच्चों का कब्जा
खूंटी जिले में टॉप टेन पर डीएवी के बच्चों का कब्जा

जागरण संवाददाता, खूंटी : सीबीएसइ के दसवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल एक बार फिर जिले का सरताज बना। जिले के टॉन टेन की सूची में सभी परीक्षार्थी डीएवी स्कूल के ही हैं। स्कूल के बलराम भाला 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे जिले में पहले स्थान पर हैं। एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल से इस वर्ष कुल 220 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 20 परीक्षार्थी 90 प्रतिशत, 65 परीक्षार्थी 75 प्रतिशत और 98 परीक्षार्थी 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण रहे। वहीं, उर्सुलाइन कांवेंट स्कूल से इस वर्ष 42 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 22 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से और 22 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे हैं। उर्सूलाइन स्कूल के श्रेया कुमारी 82 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है।

---

खूंटी जिले के टॉप टेन विद्यार्थी

---------------

1. बलराम भाला, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 98.8 प्रतिशत

2. ऋृषि गुप्ता, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 96.6 प्रतिशत

3. अनास राजी, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 94.6 प्रतिशत

4. अमन कुमार व कोमल श्री, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 93.8 प्रतिशत

5. देवेश ²ष्य व अंकित कुमार साहू, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 93 प्रतिशत

6. खुशी गुप्ता व सौरभ शिवांशु, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 92.6 प्रतिशत

7. अनुश्री भाला, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 91.8 प्रतिशत

8. माही भगत, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 91.6 प्रतिशत

9. निशांत कुमार, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 91.4 प्रतिशत

10. तस्लिम अख्तर व अभिषेक कश्यप, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी- 91.2 प्रतिशत

---

उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल, खूंटी

---

श्रेया कुमारी - 82

किरण पूर्ति - 82

सूरज सिंह - 75

----------

88.4 प्रतिशत अंक के साथ रश्मि बनी स्कूल टॉपर

फोटो : 15

संवाद सूत्र, कर्रा (खूंटी) : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में टीसीआइ डीएवी पब्लिक स्कूल, कर्रा के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है। स्कूल की रश्मि कुमारी ने 88.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रोहित कुमार ने 85.8 प्रतिशत और अंकित कुमार ने 79.6 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर विद्यालय व टीसीआइ के चेयरमैन डीपी अग्रवाल ने और डीएवी झारखंड प्रक्षेत्र-बी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एमके सिन्हा ने विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों को बधाई दी और बच्चों को इसी तरह जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रभारी बुधेश्वर सिंह ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 43 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की।

---

टीसीआइ डीएवी स्कूल कर्रा के टॉप टेन

---------------

रश्मि कुमारी - 88.4

रोहित कुमार - 85.8

अंकित कुमार - 79.6

निकिता कुमारी - 78.4

हर्ष कुमार सोनी - 78.6

नयन तारा बारला - 76.4

निरंजन कुमार - 75.4

अंजली कुमारी - 73.6

नितीन केशरी - 73.6

शिव प्रसाद - 73.4

chat bot
आपका साथी