अंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद या चुनाव सभी क्षेत्र में खरी उतरती है सीआरपीएफ : कमांडेंट

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ का 83वां स्थापना दिवस मंगलवार को 94वीं बटालियन खूंटी में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सुबह दस बजे बटालियन क्वार्टर गार्ड में कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने सलामी ली और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में मध्य प्रदेश के नीमच में स्थापित हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:37 PM (IST)
अंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद या चुनाव सभी क्षेत्र में खरी उतरती है सीआरपीएफ : कमांडेंट
अंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद या चुनाव सभी क्षेत्र में खरी उतरती है सीआरपीएफ : कमांडेंट

जागरण संवाददाता, खूंटी : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ का 83वां स्थापना दिवस मंगलवार को 94वीं बटालियन खूंटी में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सुबह दस बजे बटालियन क्वार्टर गार्ड में कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने सलामी ली और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में मध्य प्रदेश के नीमच में स्थापित हुई थी। बल के गौरवशाली परंपरा, इतिहास व उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने नौ अप्रैल 1965 की गौरव गाथा जिसमें सीआरपीएफ की दो कंपनी द्वारा पाकिस्तान की एक बिग्रेड के छक्के छुड़ा दिया था और 21 अक्टूबर 1971 को हॉट स्प्रिंग में सीआरपीएफ की एक टुकडी द्वारा चीनी सेना का मुकाबला करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने, जिसे भारत के पूरे सैन्य बल द्वारा पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही राम मंदिर अयोध्या व संसद भवन में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमला को विफल बनाना हो पंजाब और जम्मू कश्मीर का आतंकवाद हो या नार्थ ईस्ट की इमरजेंसी गतिविधि हो सभी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ऐसे गतिविधि को विफल करने में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आदम्य साहस का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद व चुनाव के दौरान सीआरपीएफ पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है। कार्यक्रम के दौरान शाम को बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने पौधारोपण किया। वहीं, रात को सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट राधेश्याम सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएम कंडुलना, उप कमांडेंट परमोज कुमार आर्य, उप कमांडेंट राणा प्रताप यादव, एसएम राजेश कुमार सिंह के साथ 94 बटालियन के समस्त जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी