पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

झारखंड की गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस ने पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग पर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:16 PM (IST)
पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, खूंटी : झारखंड की गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस ने पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग पर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि एकीकृत बिहार में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था। झारखंड अलग राज्य होने के बाद बनी बाबूलाल मरांडी की सरकार में झारखंड में पिछड़ी जातियों की 27 प्रतिशत आरक्षण को घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया। झारखंड की भाजपा सरकार ने पिछड़ी जातियों के साथ धोखा किया था। रघुवर दास पिछड़ी जाति से रहने के बाद भी पांच वर्षों के शासनकाल के दौरान पिछड़ी जातियों को वर्षों पुरानी मांग को लागू नहीं किया। चुनाव के समय कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर पिछड़ी जातियों की वर्षों पुरानी मांग आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की बात कही थी। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा शामिल हुए और पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत की। मौके पर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के खूंटी जिलाघ्यक्ष सोनू इमरान ने झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस की गठबंधन सरकार से पिछड़ी जातियों का 27 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा से पारित कर अविलंब लागू कराने की मांग की है। इस अवसर पर मोर्चा के सचिव दिलीप केसरी, उपाध्यक्ष आमील, सचिव साबिर अंसारी, संजय साहू, दिनेश महतो, दीपक कुमार, भोला उर्फ नारायण महतो, बंटी केसरी, सुशील गुप्ता, रामकृष्ण चौधरी, सयूम अंसारी, सुशील सांगा, लालिमा देवी, बिहारी महापात्र, वीरेंद्र साहू, कैसर खान, अख्तर अहमद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी