एक सप्ताह में पूरा करे केसीसी के लंबित कार्य : एसडीएम

अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद ने सभी बैंकों से एक सप्ताह के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित लंबित मामलों को पूरा करने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:31 PM (IST)
एक सप्ताह में पूरा करे केसीसी के लंबित कार्य : एसडीएम
एक सप्ताह में पूरा करे केसीसी के लंबित कार्य : एसडीएम

संवाद सूत्र, कर्रा (खूंटी) : अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद ने सभी बैंकों से एक सप्ताह के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित लंबित मामलों को पूरा करने का निर्देश दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड लोन के कार्यों पर बैंक द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को वे कर्रा प्रखंड के सभी बैंको का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केसीसी के लंबित कार्य को देखा और शाखा प्रबंधकों एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। कोविड-19 महामारी के दौरान अधिकांश किसानों को पूंजी के अभाव में कृषि कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा किसानों को सरल तरीके से केसीसी लोन दिलाने के लिए अभियान चलाया गया है। सरकारी व गैर सरकारी संस्थान अभियान में जुड़कर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए गांव-गांव जाकर केसीसी आवेदन भराकर प्रखंड कार्यालय के माध्यम से बैंक को आवेदन भेजा जा रहा है। लेकिन बैंकरो की लापरवाही के कारण केसीसी दस्तावेज लंबित पाया जा रहा है, जिसे देखकर एसडीएम ने बैंकरों को एक सप्ताह के अंदर केसीसी लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने गुरुवार को केसीसी लोन के लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी बैंकरों की बैठक बुलाई। जिसमें केसीसी लोन के लिए भेजे गए आवेदनों के अनुरूप किसानों को केसीसी लोन मुहैया कराने की बात कही गई। जिसके बाद प्रखंड सभागार में अलग से केसीसी आवेदन को लेकर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक कर इसकी समीक्षा की गई। बैठक में एलडीएम खूंटी, सीओ बैजनाथ कामती, सभी बैंको के शाखा प्रबंधक के साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्था के कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी