जनता से सीधा संवाद कर शिकायत व समस्याओं का किया जा रहा निराकरण

जिले के सभी प्रखंडों के कुल छह पंचायतों में गुरुवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 09:28 PM (IST)
जनता से सीधा संवाद कर शिकायत व समस्याओं का किया जा रहा निराकरण
जनता से सीधा संवाद कर शिकायत व समस्याओं का किया जा रहा निराकरण

जागरण संवाददाता, खूंटी : जिले के सभी प्रखंडों के कुल छह पंचायतों में गुरुवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण व योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा कराए। वहीं उपायुक्त के निर्देशानुसार पंचायतों में आयोजित शिविर में संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं आमजनों को योजनाओं की जानकारी दी गई। गुरुवार को खूंटी प्रखंड के के लांदुप, कर्रा के कुदलूम, तोरपा के हुसीर, अड़की के सरगेया, रनिया के डाहु और मुरहू प्रखंड के बिचना पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोजगार, राशन कार्ड, कल्याण, बैंक, चिकित्सा, राजस्व, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, वृद्धा पेंशन, पशुपालन विभाग, आपूर्ति विभाग, सुकन्या योजना, मातृ वंदना योजना, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, राजस्व, लगान रसीद, दाखिल खारिज के अलावा अन्य विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने उक्त विभाग से संबंधित जानकारी लिया और आवेदन दिया। इस साथ ही ग्रामीणों की शिकायत व समस्याओं को त्वरित निष्पादन किया गया।

पंचायतस्तर पर आयोजित शिविरों में प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत नए राशन कार्ड के लिए आवेदन एवं स्वीकृत राशन कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया। इसके साथ ही अयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रेरित किया गया। सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण और सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। वहीं पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने के लिए आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी