स्कूलों में हुआ निबंध और पेंटिग प्रतियोगिता

एसबीएम (जी) फेज-2 के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में दिनांक आठ अगस्त से 15 अगस्त तक एक हफ्ते का अभियान गंदगी मुक्त भारत (जीएमबी) का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:19 PM (IST)
स्कूलों में हुआ निबंध और पेंटिग प्रतियोगिता
स्कूलों में हुआ निबंध और पेंटिग प्रतियोगिता

खूंटी : एसबीएम (जी) फेज-2 के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में दिनांक आठ अगस्त से 15 अगस्त तक एक हफ्ते का अभियान गंदगी मुक्त भारत (जीएमबी) का आयोजन किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों एवं ग्रामों में कक्षा छह से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए पेंटिग प्रतियोगिता एवं कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामीण स्कूल के बच्चों ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाते हुए साफ-सफाई से संबंधित निबंध और पेंटिग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही बच्चों को गांवों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता विषय पर जागरूक किया गया। मौके पर संबंधित स्कूल के शिक्षक/शिक्षिका के साथ जिला समन्वयक, जलसहिया, स्वच्छाग्रही, प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबलाइजर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी