शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कर पूरे राज्य में मिसाल बना तोरपा प्रखंड का चुरदाग

झारखंड राज्य का पहला गांव बना तोरपा प्रखंड का चुरदाग जहां शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:58 PM (IST)
शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कर पूरे राज्य में मिसाल बना तोरपा प्रखंड का चुरदाग
शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कर पूरे राज्य में मिसाल बना तोरपा प्रखंड का चुरदाग

संवाद सूत्र, तोरपा : झारखंड राज्य का पहला गांव बना तोरपा प्रखंड का चुरदाग जहां शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। चुरदाग जिले के तोरपा प्रखंड अंतर्गत फटका पंचायत एक गांव है, जहां कोरोना से लड़ने के लिए सभी ग्रामीणों ने टीका लगवाया। शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर सोमवार को जिले के उपायुक्त शशि रंजन गांव पहुंचे और टीकाकरण में सहयोग करने वालों को शॉल व मोमेंट्स देकर सम्मानित किया। सोमवार को उपायुक्त के निर्देशानुसार चुरदाग में विकास मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसमें कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, आवास योजना, जेएसएलपीएस, आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों के तहत लाभों का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया। परिसंपत्तियों के वितरण के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से योजनाओं से संबंधित समस्याओं व शिकायतों के निराकरण के लिए आवेदन लिए गए। कार्यक्रम में बीडीओ विजय कुमार द्वारा स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन सीओ सच्चिदानंद वर्मा ने दिया सभा का संचालन बीपीओ नरेंद्र कुमार ने किया।

--

इन्हें किया गया सम्मानित

चुरदाग में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर चुरदाग स्कूल में वैक्सीनेशन कराने वाले व लेने वाले को उपायुक्त के हाथों सम्मानित किया गया। इसमें वैक्सीनेशन कराने में मुख्य रूप से शिक्षक जय सिंह, इंदर सिंह, नमजन तोपनो, स्वदेश कुमार राय, शंकर उरांव, सहिया सुशीला आईंद, सेविका माधुरी तोपनो, रोजगार सेवक दिगंबर मांझी, एएनएम उरशेला आईंद, अतेन मड़की और 95 वर्षीय वृद्ध महिला कोया देवी व चुरदाग से पहले वैक्सीन लेने वाले दानियाल गुड़िया व सभी का सहयोग करने वाले ग्रामीण सुरेंनपाल सिंह व मोसो गुड़िया को शॉल व मोमेंटों देकर सम्मनित किया गया। इसके पूर्व ग्रामीणों ने उपायुक्त को गांव का तैयार हुआ आम के फल को देकर सम्मान दिया।

chat bot
आपका साथी