बारिश के बाद बीयर में भरा पानी, सफाई कार्य प्रभावित

जिले में शुक्रवार शाम से रात तक हुई बारिश के कारण तजना बीयर में पानी भर गया। बीयर में पानी भरने के कारण शनिवार को तजना बीयर मे जमी गाद का सफाई कार्य नहीं हो सका। बारिश के बाद बीयर में भारी मात्रा में पानी भर जाने से सफाई कार्य में लगे पोकलेन सहित अन्य उपकरण पानी से भरे बीयर में फंस गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:04 PM (IST)
बारिश के बाद बीयर में भरा पानी, सफाई कार्य प्रभावित
बारिश के बाद बीयर में भरा पानी, सफाई कार्य प्रभावित

जागरण संवाददाता, खूंटी : जिले में शुक्रवार शाम से रात तक हुई बारिश के कारण तजना बीयर में पानी भर गया। बीयर में पानी भरने के कारण शनिवार को तजना बीयर मे जमी गाद का सफाई कार्य नहीं हो सका। बारिश के बाद बीयर में भारी मात्रा में पानी भर जाने से सफाई कार्य में लगे पोकलेन सहित अन्य उपकरण पानी से भरे बीयर में फंस गया। इस स्थिति में बीयर का फाटक खोल कर पानी को निकाला गया। बीयर का सफाई कार्य कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों का कहना है कि कुछ दिन और बारिश नहीं होने से बीयर का कायदे से सफाई पूरी कर ली जाएगी। विदित हो कि बीयर मे जमी गाद की मोटी परत को कायदे से सफाई करने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पोकलेन, जेसीबी, डंपर, ट्रैक्टर आदि उपकरणों के साथ बुधवार से सफाई कार्य प्रारंभ किया है, लेकिन शुक्रवार रात हुई बारिश के कारण शनिवार को सफाई कार्य बाधित हो गया। दूसरी ओर फिल्ट्रेशन प्लांट के मुख्य हौज में जमे गाद की मोटी परत को साफ करने का काम शनिवार को भी जारी रहा। संभावना है कि सोमवार तक फिल्ट्रेशन प्लांट में सफाई का काम पूरा हो जाएगा। फिल्ट्रेशन प्लांट में सफाई कार्य पूरा होने के बाद तजना जलापूर्ति केंद्र से शहर में जलापूर्ति बहाल की जाएगी। विदित हो कि एक पखवारे से शहर में पेयजलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। पेयजलापूर्ति ठप होने से शहर में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और नगर पंचायत द्वारा जल संकट की समस्या वाले मोहल्लों में टैंकरों से जलापूर्ति कर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी