प्रखंड परिसर के चारों ओर फैली गंदगी देख भड़के बीडीओ-सीओ

मोदी सरकार में स्वच्छ भारत मिशन की हवा पूरे देश में बह रही है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और जिले में उपायुक्त से लेकर ग्राम पंचायत के मुखिया मंत्री से लेकर विधायक सभी गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को तन-मन से साकार करने में जुटे दिख रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:28 PM (IST)
प्रखंड परिसर के चारों ओर फैली गंदगी देख भड़के बीडीओ-सीओ
प्रखंड परिसर के चारों ओर फैली गंदगी देख भड़के बीडीओ-सीओ

तोरपा : मोदी सरकार में स्वच्छ भारत मिशन की हवा पूरे देश में बह रही है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और जिले में उपायुक्त से लेकर ग्राम पंचायत के मुखिया, मंत्री से लेकर विधायक, सभी गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को तन-मन से साकार करने में जुटे दिख रहे हैं। इरादा अपने स्वच्छता अभियानों से देश की बदलती तस्वीर को जनता के सामने पेश करने और उसका श्रेय लेने का है। तमाम अधिकारियों को अपने कार्यालय और कार्यालय परिसरों में स्वच्छता रखने की होड़ मची हुई है। मंगलवार को तोरपा के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी व अंचलाधिकारी सचिदानंद वर्मा प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर के हर कोने कोने में गंदगी का अंबार लगा है। जिसे देखकर भड़क गए और गंदगी फेंकने वालों पर करवाई करने की बात कही। मौके पर सार्वजनिक शौचालय के आसपास की गंदगी को देखकर सीओ सचिदानंद वर्मा ने कहा कि मुख्यालय परिसर की चारदीवारी नहीं होने कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सुरक्षा की ²ष्टि से परिसर की चारदीवारी होना जरूरी है। परिसर की लंबाई-चौड़ाई भी अधिक है, लेकिन चारदीवारी नहीं होने के कारण अनुपयोगी साबित हो रहा है। जिसके कारण दुकानदार व सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सभी कचरे को परिसर में ही फेंक देते है। जिनके कारण ही बदबू आते रहती है। परिसर में गंदगी न फैले इसके लिए पूरे परिसर का मापी करवा कर चारदीवारी कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। बीडीओ दयानंद कारजी ने भी कहा कि आसपास की गंदगी को देखते हुए सफाई की जाएगी और सुनियोजित तरीके से प्रखंड परिसर को सुसज्जित किया जाएगा। निरीक्षण से पूर्व दुकानदारों को आगाह किया आगे से कोई भी गंदगी परिसर में न फेंके। ऐसे करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी