जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता अभियान आज से

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल से जल मुहैया कराया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:21 PM (IST)
जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता अभियान आज से
जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता अभियान आज से

खूंटी : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को कार्यरत नल से जल मुहैया कराया जाना है। ग्राम पंचायत विकास योजना में जल के कार्यक्रमों में भागीदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी ग्राम पंचायत, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जलसहिया एवं आमजनों को जल जीवन मिशन के विषय में समुचित जानकारी दी जाएगी। इसी उद्देश्य से विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पंचायत व ग्राम स्तर पर जनजागरूकता के लिए दो से 15 अक्टूबर तक राज्यव्यापी अभियान का आयोजन किया जाना है। इस अभियान के तहत प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश दिया जाना है, ताकि समुदाय के द्वारा इस अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जा सके।

इस निमित ग्राम स्तर पर मुखिया, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वास्थ्य सहिया एवं सुजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण प्राप्त स्वच्छताग्राही, स्वच्छता दूत, निगरानी समिति के सदस्य को विशेष कर अपना योगदान वीएपी तैयार करने में सुनिश्चित करना है। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबलाइजर वीएपी तैयार करने में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सहयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी