मिले 41 संक्रमित, जिले का आंकड़ा पहुंचा 379

जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 41 सक्रिय संक्रमित मिले। सोमवार की शाम हुई एक मौत के बाद जिले में संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:45 PM (IST)
मिले 41 संक्रमित, जिले का आंकड़ा पहुंचा 379
मिले 41 संक्रमित, जिले का आंकड़ा पहुंचा 379

खूंटी : जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 41 सक्रिय संक्रमित मिले। सोमवार की शाम हुई एक मौत के बाद जिले में संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है। वहीं, जिले में कोरोना वायरस के सक्रिय संक्रमितों की संख्या 379 पहुंच गई है। लगातार बढ़ते संक्रमण और खूंटी के कर्रा रोड में एक संक्रमित की मृत्यु के बाद लोगों में दहशत फैल गई है। प्रशासन की ओर से बार-बार मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील के बाद भी लोग बेपरवाह ही घूम रहे हैं। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मुरहू में सबसे अधिक 21 सक्रिय मामले मिले। वर्तमान में जिले के सक्रिय संक्रमितों में खूंटी के 201, मुरहू के 82, तोरपा प्रखंड के 54, कर्रा में 33, रनिया के पांच और अड़की के चार संक्रमित शामिल है। खूंटी जिले में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 2561 पहुंच गई है। इनमें 2175 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण से जिले में अबतक आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही मुख्यालय स्थित मातृ शिशु अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में फिलहाल 19 संक्रमितों को रखा गया है। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए खूंटी के एरेंडा में 200 बेड वाले डेडीकेटेड कोविड सेंटर बनाया जा रहा है। सेंटर में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां संक्रमितों के लिए 200 बेड लगाया गया है। जिसमें ऑक्सीजन युक्त 20 बेड हैं। अन्य सामग्री व मैन पावर भेजे जाने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा।

-----

735 सैंपलों की हुई जांच

जिले में मंगलवार को कुल 735 सैंपलों की जांच की गई। इनमें खूंटी में सर्वाधिक 285, कर्रा में 175, मुरहू में 118, रनिया में 105 और तोरपा में 52 सैंपल शामिल है। अड़की में मंगलवार को एक भी सैंपल की जांच नहीं हुई है। अबतक जिले में कुल एक लाख 31 हजार 368 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

------

1308 लोगों को लगा टीका

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान मंगलवार को जिले में 1308 लोगों को टीका लगाया गया। मंगलवार को जिले के 46 स्थानों में टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया था। टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया। आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ सीधे टीकाकरण केंद्र पहुंचकर योग्य व्यक्ति टीका लगा सकता है।

chat bot
आपका साथी