24 घंटे में स्वस्थ हुए 393 व मिले 186 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु

जिले में लगातार दूसरे दिन भी मिलने वाले कोरोना के सक्रिय संक्रमितों से अधिक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोरोना महामारी के दौर में यह अच्छा संकेत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:26 PM (IST)
24 घंटे में स्वस्थ हुए 393 व मिले 186 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु
24 घंटे में स्वस्थ हुए 393 व मिले 186 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु

खूंटी : जिले में लगातार दूसरे दिन भी मिलने वाले कोरोना के सक्रिय संक्रमितों से अधिक संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोरोना महामारी के दौर में यह अच्छा संकेत है। गुरुवार को जिले में कुल 393 संक्रमित कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। जबकि जिले में जांच के दौरान कुल 186 सक्रिय संक्रमित मिले हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में दो संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है। मरने वालों में एक खूंटी व एक मुरहू के हैं। गुरुवार को स्वस्थ होने वाले संक्रमितों में सबसे अधिक खूंटी के 235, तोरपा से 78, मुरहू के 48, कर्रा के 23, अड़की के सात व रनिया के दो संक्रमित शामिल हैं। वहीं मिलने वाले नए संक्रमितों में खूंटी से 90, मुरहू के 50, तोरपा के 29, कर्रा से 15 व रनिया से दो संक्रमित शामिल हैं। अड़की प्रखंड से गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला है। जिले में फिलहाल 1081 सक्रिय संक्रमित है।

----------

तेजी से बढ़ रहा स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या

जिले में स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार तक जिले में कुल 5628 संक्रमितों में 4487 संक्रमित कोरोना वायरस के साथ जंग में विजयी होकर स्वस्थ हुए हैं। खूंटी जिले में हुए संक्रमितों में 3542 पुरुष और 2086 महिला शामिल है। वहीं कोरोना वायरस को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों में 2828 पुरुष और 1659 महिला शामिल हैं। जिले में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अबतक कुल 60 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। इनमें 49 पुरुष और 11 महिला संक्रमित शामिल हैं।

----------

जमा हुए 4046 सैंपल

जिले में गुरुवार को 38 स्थानों में टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान जिले में कुल 62 लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाया। वहीं गुरुवार को जांच के लिए कुल 4046 सैंपल जमा किए गए। वहीं शुक्रवार को जिले के कुल 37 स्थानों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी