विभिन्न राज्यों व जिलों से खूंटी पहुंचे 312 प्रवासी

जागरण संवाददाता खूंटी लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों व जिलों में फंसे लोगों को जिले में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 01:23 AM (IST)
विभिन्न राज्यों व जिलों से खूंटी पहुंचे 312 प्रवासी
विभिन्न राज्यों व जिलों से खूंटी पहुंचे 312 प्रवासी

जागरण संवाददाता, खूंटी : लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों व जिलों में फंसे लोगों को जिले में वापस लाने का कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में गत बुधवार की रात एवं गुरुवार के अपराह्न तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में फंसे खूंटी जिले के 312 प्रवासी महिला-पुरुष अपने गृह जिला खूंटी पहुंचे।

सभी प्रवासियों की बिरसा कॉलेज स्टेडियम, खूंटी में स्थापित अस्थायी कैंप में प्रखंडवार लगायी गयी टेबलों पर थर्मल स्क्रीनिग व स्वास्थ्य जांच की गई। थर्मल स्क्रीनिग व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रेड जोन से आए 110 प्रवासियों को सरकारी क्वारंटाइन के लिए भेजा गया। वहीं ग्रीन व ऑरेंज जोन से आए 202 महिला-पुरुष प्रवासियों को होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया। मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी प्रवासियों को 28 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सभी प्रवासियों को कोविड-19 से बचाव व संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए होम क्वारंटाइन के दौरान बरती जाने वाली विशेष सावधानियों से अवगत कराया गया।

chat bot
आपका साथी