मिले 26 सक्रिय संक्रमित, संख्या पहुंची 234

तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोज संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में रविवार को कोरोना से संक्रमित कुल 26 नए मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:04 PM (IST)
मिले 26 सक्रिय संक्रमित, संख्या पहुंची 234
मिले 26 सक्रिय संक्रमित, संख्या पहुंची 234

खूंटी : तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोज संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में रविवार को कोरोना से संक्रमित कुल 26 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक संक्रमित स्वस्थ भी हुआ है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से सक्रिय संक्रमितों की संख्या 234 पहुंच गई है। इनमें सिर्फ खूंटी के 168 संक्रमित शामिल हैं। सक्रिय संक्रमितों में तोरपा प्रखंड में 32, मुरहू में 21, कर्रा में 12 और अड़की में एक सक्रिय संक्रमित है। खूंटी जिले में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 2415 पहुंच गई है। इनमें 2174 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण से जिले में अबतक सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही मुख्यालय स्थित मातृ शिशु अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में फिलहाल 13 संक्रमितों को रखा गया है। यहां 30 संक्रमितों को रखने की व्यवस्था है।

-----

पांच चिकित्सक भी है संक्रमित

-रिम्स में 3800 सैंपलों की जांच है पेंडिग

जिले की आरटी पीसीआर सैंपलों की जांच रिम्स रांची में होती है। रविवार तक खूंटी के कुल 3800 सैंपलों की जांच रिम्स रांची में पेंडिग हैं। इसके साथ ही ट्रूनेट और रैपिड जांच जिले में ही की जाती है। ऐसे में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कई लोग सैंपल देने के बाद रिपोर्ट मिलने तक बेखौफ होकर घुमते हैं। बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मिलने वालों पर भी मुसीबत ढाते हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है।

-----

1115 सैंपलों की हुई जांच

जिले में रविवार को कुल 1115 सैंपलों की जांच की गई। इनमें तोरपा में सर्वाधिक 429, मुरहू में 400, खूंटी 207 और कर्रा में 79 सैंपल शामिल हैं। अड़की और रनिया में रविवार को एक भी सैंपल की जांच नहीं हुई है। अबतक जिले में कुल एक लाख 29 हजार 790 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं, रविवार को जांच के लिए 1095 सैंपल जमा किए गए।

---

- जिला में कुल सामान्य बेड : 230

- जिला में कुल ऑक्सीजन युक्त बेड : 30

- जिलेा में कुल वेंटिलेटर युक्त बेड : 10

- कितने भरे हैं : 13 संक्रमित इलाजरत हैं। बाकि खाली हैं।

chat bot
आपका साथी