जनता सहायता शिविर में आए समस्याओं से संबंधित 250 आवेदन

कर्रा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित जनता सहायता शिविर में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 250 से भी अधिक आवेदन पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:15 PM (IST)
जनता सहायता शिविर में आए समस्याओं से संबंधित 250 आवेदन
जनता सहायता शिविर में आए समस्याओं से संबंधित 250 आवेदन

संवाद सूत्र, कर्रा (खूंटी) : कर्रा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित जनता सहायता शिविर में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 250 से भी अधिक आवेदन पहुंचे। शिविर का आयोजन खूंटी जिला कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की ओर से किया गया था। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि मांडर के विधायक बंधु तिर्की उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक बंधु तिर्की ने कहा वे यहां वोट के लालच में नहीं आए हैं। उन्हें जनता से शिकायत मिलती थी कि कर्रा प्रखंड के लोगों को अफसर और दलाल मिलकर गुमराह कर उनके हक और अधिकार से वंचित कर रहे हैं। इसका प्रमाण है कि शिविर में दाखिलखरिज, भूल सुधार, जन्म, मृत्यु, आय, आवासीय व जाति प्रमाण पत्र, विधवा, वृद्धा व विकलांग पेंशन समेत विभिन्न समस्याओं से संबंधित 250 से अधिक आवेदन जमा कराए गए हैं। विधायक ने कहा कि बीडीओ, सीओ, विधायक, पुलिस सभी जनता का सेवक हैं। यदि वे जनता की समस्याओं का निदान नहीं करते हैं, तो जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए कमर कसेगी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जमीन ेसे संबंधित मामला सामने आया है। विधायक बंधु तिर्की ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने पूर्वजों की जमीन को बचा कर रखें। जमीन से ही हमलोगों का अस्तित्व है। सेठ, साहूकार और दलाल मिलकर भोले-भाले लोगों को फुसलाकर उनकी जमीन को लेकर उन्हें भूमिहीन बना रहे हैं। जनता की समस्याओं को देखते हुए विधायक ने अंचल और प्रखंड कार्यालय के कार्यो पर नाराजगी जताया और कार्य में सुधार लाते हुए तेजी लाने की बात कही। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जनता अपनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अब 12 नवंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। मौके पर खूंटी जिला कांग्रेस ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सोनू इमरान, दिलीप केशरी, कैशर खान, अलीम अंसारी, प्रदीप देवघरिया, रॉयल बाखला, संतोष नंद, भोला खान, लाल खान, नरेश तिर्की, विलसन तोपनो के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी