1.3 किलो अफीम के साथ एक लाख पांच हजार रुपये नकद व एक मोबाइल

खूंटी पुलिस ने जांच अभियान चलाकर एक मारुति कार समेत 1.3 किलो अफीम एक लाख पांच हजार रुपये नकद व एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:24 PM (IST)
1.3 किलो अफीम के साथ एक लाख पांच हजार रुपये नकद व एक मोबाइल
1.3 किलो अफीम के साथ एक लाख पांच हजार रुपये नकद व एक मोबाइल

खूंटी : खूंटी पुलिस ने जांच अभियान चलाकर एक मारुति कार समेत 1.3 किलो अफीम, एक लाख पांच हजार रुपये नकद व एक मोबाइल फोन जब्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बिचागुटु के रहने वाले सनिका पाहन अपनी मारुति कार से सिरुम गांव से अफीम लेकर अपने गांव बिचागुटु आने वाला है। सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्होंने खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दल ने कार्रवाई करते हुए बुरुहातु-डांडेया मोड़ के पास चेकिग लगाया। काफी देर बाद मध्य रात्रि करीब 12 बजकर दस मिनट में एक कार सिरुम तरफ से आई, जिसे टार्च की रोशनी के माध्यम से आवाज देकर रुकने को कहा गया। वाहन चालक ने गाड़ी को रोकने के बजाय ओर तेजी से भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो बिचागुटु गांव से पहले ही उस पर सवार गाड़ी छोड़कर अंधेरा व झाड़ी का लाभ उठाकर भाग गए। एसपी ने बताया कि चालक की पहचान सनिका पाहन के रूप में की गई है। तलाशी लेने पर मारुति सुजुकी गाड़ी के अंदर काला गिला अफीम वजन 1.3 किलोग्राम, नगद एक लाख पांच हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस संबंध में मारंगहादा थाना में मामला दर्ज किया गया है।

छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, मारंगहादा के थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि प्रदीप सावैया, राकेश कुमार मंडल, भजन लाल महतो, प्रीतम राज, सअनि अरुण कुमार सिंह, कृष्णकांत मेहता और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी