सालकुंडा जैन मंदिर में की गई पूजा-अर्चना

बिदापाथर (जामताड़ा) रविवार को बिदापाथर थाना क्षेत्र के सालकुंडा गांव में स्थित पा‌र्श्वनाथ जैन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:21 PM (IST)
सालकुंडा जैन मंदिर में की गई पूजा-अर्चना
सालकुंडा जैन मंदिर में की गई पूजा-अर्चना

बिदापाथर (जामताड़ा) : रविवार को बिदापाथर थाना क्षेत्र के सालकुंडा गांव में स्थित पा‌र्श्वनाथ जैन मंदिर में ध्वजारोहण व विशेष पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीणों ने कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए विधि-विधान के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। वहीं बालिका मंडली ने पूजा के पश्चात मनमोहक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। मौके पर मंदिर कमेटी के राजेंद्र सराक ने कहा कि ज्येष्ठ महीने कि तृतीया को पहली बार सालकुंडा मंदिर में ध्वजारोहण किया गया था। प्रत्येक वर्ष उसी तिथि को मंदिर में ध्वजारोहण होता है। हर्षोल्लास के साथ मंदिर में ध्वजारोहण किया जाता है। रविवार की पूजा सामाग्री का लाभार्थी मनोरंजन माजी व बाजन के लाभार्थी प्रशांत माजी थे। मौके पर उत्तम माजी, संजय माजी, नंदलाल माजी व जैन समुदाय के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी