आम सभा में ग्रामीणों ने किया सेविका चयन

नाला (जामताड़ा) नाला प्रखंड के बड़ारामपुर पंचायत अंतर्गत एकलव्यपुर आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को ले आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी ने सेविका चयन के प्रावधानों के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:27 PM (IST)
आम सभा में ग्रामीणों ने किया सेविका चयन
आम सभा में ग्रामीणों ने किया सेविका चयन

नाला (जामताड़ा) : नाला प्रखंड के बड़ारामपुर पंचायत अंतर्गत एकलव्यपुर आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को ले आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी ने सेविका चयन के प्रावधानों के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। इस आमसभा में सेविका चयन के लिए कुल पांच आवेदन पड़े। आहर्ता व मापदंड के आधार पर सर्वाधिक शिक्षित आवेदिका सोमा माजी के आवेदन पर ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन करने का निर्णय लिया। इसके बाद चयन समिति ने सोमा माजी को औपबंधिक प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस आमसभा में पड़े सभी आवेदनों को सीडीपीओ सविता कुमारी ने जिला समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उपविकास आयुक्त को अग्रसारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर रिक्त पदों पर सेविका-सहायिका का चयन प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्वक की गई है ताकि आनेवाले दिनों में माताओं व बहनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. महेश प्रसाद वर्णवाल, महिला पर्यवेक्षिका सलोमी हांसदा, प्रधानाध्यापक वाप्पा घोष, एएनएम छंदा मंडल आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी