कोरोना से बचाव को ग्रामीणों ने आशाडीह गांव को किया सील

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) ग्रामीण इलाके में कोराना वायरस नहीं पहुंचे इसके लिए गांव के लोग जागरूक हो चुके हैं। नारायणपुर प्रखंड के डाभा केंद्र पंचायत के  आशाडीह गांव के लोगों ने लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने के लिए गांव के प्रवेशद्वार पर बांस का घेरा लगा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 06:38 PM (IST)
कोरोना से बचाव को ग्रामीणों ने आशाडीह गांव को किया सील
कोरोना से बचाव को ग्रामीणों ने आशाडीह गांव को किया सील

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : ग्रामीण इलाके में कोराना वायरस नहीं पहुंचे, इसके लिए गांव के लोग जागरूक हो चुके हैं। नारायणपुर प्रखंड के डाभा केंद्र पंचायत के  आशाडीह गांव के लोगों ने लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने के लिए गांव के प्रवेशद्वार पर बांस का घेरा लगा दिया है। ग्राम समिति ने तय किया है कि कोरोना को गांव में प्रवेश से रोकने के लिए कोई भी ग्रामीण घर में सेव है गांव से बाहर नहीं जाएगा। साथ ही कोई अन्य प्रदेश व दूसरे गांव से आनेवाले व्यक्तियों को अपने गांव में प्रवेश नहीं करने देना है। समिति के जाकिर, इजरायल, सुकर मोहली ने बताया कि जिस प्रकार पूरे देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, उससे बचने के लिए सावधानी बहुत आवश्यक है। सरकारी निर्देशानुसार हम लोग लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं। इसे और कड़ाई से अनुपालन कराने को गांव में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं करने देने के लिए यह कदम उठाया गया है। बताया कि गांव में एक स्थान पर कोई दो व्यक्ति खड़ा नहीं रह सकता है। बच्चे के खेल-कूद पर पूरी तरह प्रतिबंध है। महिलाएं एक जगह बैठ कर गप नहीं कर सकतीं। शारीरिक दूरी बनाकर आवश्यक कार्य संपादित करने का भी निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी