ग्रामीणों को मिली स्वच्छता प्रबंधन की सीख

कुंडहित (जामताड़ा) शनिवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 07:01 PM (IST)
ग्रामीणों को मिली स्वच्छता प्रबंधन की सीख
ग्रामीणों को मिली स्वच्छता प्रबंधन की सीख

कुंडहित (जामताड़ा) : शनिवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण फेज दो के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर स्वच्छ भारत मिशन फेज-दो के तहत ठोस तथा तरल अवशिष्ट व मलयुक्त कीचड़ प्रबंधन के तहत आंकड़ों का संग्रह सह प्रबंधन के लिए ग्राम कार्य योजना पर चर्चा हुई।

मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अनुज कुमार ने बताया कि चयनित सभी ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना है। जिसमें ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की रूपरेखा जलसहिया दीदी अपने-अपने ग्रामों में गृह भ्रमण कर कचरा प्रबंधन से संबंधित प्रत्येक घरों में सूखा कचरा व गीला कचरे को पृथ्क्करण कर उसे अलग-अलग करने के लिए प्रेरित कराना है। साथ ही प्लास्टिक के डंपिग-बायोगैस प्लांट स्थल को चिह्नित भी किया जाना है। वहीं सामूहिक स्तर पर बांस का चचरी बनाकर बैरिकेडिग कर प्लास्टिक एकत्रित करने का स्थान निर्धारित करने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से पेयजल आपूर्ति योजना के बारे में भौतिक प्रतिवेदन ली गई। प्रखंड समन्वयक मो. रफीक हुसैन व स्वच्छता ग्राही तथा जलसहिया को ग्राम स्तर पर ग्रामीणों को निर्मित शौचालयों का उपयोग तथा स्वच्छता को ले ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया। मौके पर स्वच्छता ग्राही आशीष गोप, जलसहिया तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी