कोरोना के दहशत से सड़क अवरुद्ध करने से नहीं चूकते ग्रामीण

बिदापाथर (जामताड़ा) ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में कोरोना का दहशत इस कदर हावी हो गया है कि सही-गलत का फर्क करना भी भूल गए हैं। बिदापाथर थाना क्षेत्र के बड़दही गांव के समीप लोगों ने सालपतड़ा बड़दही होते हुए खैरा जानेवाले पक्की सड़क को कटे पलाश पेड़ लगाकर सड़क जाम कर दिया है ताकि अनजान व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके। लोगों में चर्चा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सचेत रहना अच्छी बात  है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 05:09 PM (IST)
कोरोना के दहशत से सड़क अवरुद्ध करने से नहीं चूकते ग्रामीण
कोरोना के दहशत से सड़क अवरुद्ध करने से नहीं चूकते ग्रामीण

बिदापाथर (जामताड़ा) : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में कोरोना का दहशत इस कदर हावी हो गया है कि सही-गलत का फर्क करना भी भूल गए हैं। बिदापाथर थाना क्षेत्र के बड़दही गांव के समीप लोगों ने सालपतड़ा बड़दही होते हुए खैरा जानेवाले पक्की सड़क को कटे पलाश पेड़ लगाकर सड़क जाम कर दिया है ताकि अनजान व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके। लोगों में चर्चा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सचेत रहना अच्छी बात  है। लेकिन मुख्य सड़क को बड़े-बड़े पेड़ों से अवरुद्ध करना  न्यायोचित नहीं है। मालूम हो कि फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय से मूड़ाबहाल, सालपतरा, खैरा होकर मिहिजाम जानेवाली यह मुख्य सड़क है। लोगों को लॉकडाउन में भी जरूरी कामों के लिए प्रखंड मुख्यालय या डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। गांव के बाहर में बांस की बल्ली लगाकर अनजान व्यक्ति के प्रवेश पर रोक तो ठीक है लेकिन मुख्य सड़क को अवरुद्ध करना सरासर गलत है।

chat bot
आपका साथी