ग्रामीणों ने डीसी से की जनसेवक की शिकायत, हटाने की मांग

फतेहपुर (जामताड़ा) फतेहपुर प्रखंड में कार्यरत जनसेवक कालिदास टुडू की मनमानी पूर्ण रवै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:10 PM (IST)
ग्रामीणों ने डीसी से की जनसेवक की शिकायत, हटाने की मांग
ग्रामीणों ने डीसी से की जनसेवक की शिकायत, हटाने की मांग

फतेहपुर (जामताड़ा): फतेहपुर प्रखंड में कार्यरत जनसेवक कालिदास टुडू की मनमानी पूर्ण रवैया व स्थानांतरण के बाद भी इसी प्रखंड में कार्य करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इसकी लिखित शिकायत भी उपायुक्त से की गई है। ग्रामीण एनाउल अंसारी, रफीक अंसारी, जमशेद अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी समेत दर्जनों लोगों ने शनिवार को डीसी को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से भेजी। आवेदन में बताया है कि टुडू फतेहपुर प्रखंड में सात साल से ज्यादा समय से कार्यरत हैं। करीब एक साल पहले उनका तबादला दूसरे प्रखंड में कर दिया गया है। इसके बाद भी वह इसी प्रखंड में काम कर रहे हैं। इनके पास जनसेवक के अलावे दो पंचायत का सचिव व एक पंचायत का रोजगार सेवक का प्रभार है। जनसेवक के कार्य प्रणाली व मनमानी पूर्ण रवैया से ग्रामीण परेशान हैं।

ग्रामीणों ने आवेदन में आरोप लगाया है कि बगैर ग्राम सभा या फर्जी ग्राम सभा करके मनमाने ढंग से योजना का चयन किया जाता है। जब भी इस संबंध में शिकायत की जाती है तो जनसेवक धमकी भरे लहजे में कहते हैं कि जो करना है कर लें। उनका कुछ भी होनेवाला नहीं है। पदाधिकारी से मिलकर ही सारा काम होता है। यही वजह है कि तबादला के बाद कुछ नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से जनसेवक इस प्रखंड से हटाने की मांग की है। ग्रामीणों के आवेदन में प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी बेसरा व जिप सदस्य भुलू कोल ने भी कालीदास टुडू को हटाने की मांग में अपनी सहमति दी है।

chat bot
आपका साथी