वैक्सीन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा करती

नारायणपुर (जामताड़ा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:37 PM (IST)
वैक्सीन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा करती
वैक्सीन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा करती

नारायणपुर (जामताड़ा) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद दास ने कहा है कि सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लें। यह वैक्सीन कोरोना से सुरक्षा करता ही है, शरीर में रोग रोधी क्षमता भी बढ़ाता है जो सभी के लिए फायदेमंद है। किसी भी प्रकार की भ्रांति में ना पड़े। वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं और कोविड-19 का टीका लें। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी अधिक से अधिक लोगों को टीका लगेगा, कोरोना का प्रकोप उतना ही कम होगा। सरकार के प्रयास में सभी लोग सहभागी बने और कोरोनारोधी टीका अवश्य लें। लोगों को जागृत करने के लिए विभिन्न स्तरों से प्रयास हो रहे हैं। लोग जितनी जल्दी अपनी जवाबदेही समझते हुए टीका लेंगे उतना ही लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी