एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहें

संवाद सहयोगी कुंडहित (जामताड़ा) गुरुवार को प्रखंड सभागार में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:43 PM (IST)
एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहें
एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहें

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा)

: गुरुवार को प्रखंड सभागार में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन टीकाकरण को लेकर कर्मियों के साथ बीडीओ गिरिवर मिज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बीडीओ ने कहा 14 मई से 18 से 44 वर्ष आयु के सभी लोगो को कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाना हेै। इसके लिए गांव-गांव में लोगों को जागरूक करना है ताकि सभी लोग टीकाकरण कराएं। लोगों को पहले पंजीयन करना है। हर पंचायत में स्थापित सीएससी में टीकाकरण के लिए लोगों को निश्शुल्क ऑनलाइन पंजीयन होगा। पंजीयन के लिए लोगों को मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड देना होगा। मोबाइल पर एसएमएस के जरिए वैक्सीन लगाने की तिथि और समय भेजा जाएगा। निर्धारित समय पर सीएचसी पहुंचकर वैक्सीन ले सकते है। पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देश देते हुए कहा प्रतिदिन 200 लोगो का पंजीयन कराना है और 200 लोगों को टीका लगाना है। लोगों को टीका लेने के लिये प्रेरित करें। मौके पर अंचलाधिकारी नित्यानन्द प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनीता मुर्मू, थाना प्रभारी दीपक ठाकुर, बीपीआरओ महादेव पौद्दार, महिला पर्यवेक्षक गीता देवी आदि उपस्थित थी। फोटो - टीकाकरण को लेकर बीडीओ कर्मियो के साथ बैठक करते।

chat bot
आपका साथी