बारिश के कारण मिहिजाम स्वास्थ्य केंद्र स्थित टीकाकरण केंद्र सूना

मिहिजाम (जामताड़ा) गुरुवार से हो रही आंधी बारिश ने टीकाकरण अभियान पर असर डाला ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:33 PM (IST)
बारिश के कारण मिहिजाम स्वास्थ्य केंद्र स्थित टीकाकरण केंद्र सूना
बारिश के कारण मिहिजाम स्वास्थ्य केंद्र स्थित टीकाकरण केंद्र सूना

मिहिजाम (जामताड़ा) : गुरुवार से हो रही आंधी, बारिश ने टीकाकरण अभियान पर असर डाला है। शुक्रवार को मिहिजाम स्वास्थ्य केंद्र स्थित टीकाकरण केंद्र में रोजाना की तरह भीड़ नहीं रही। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मी तैनात थे। परंतु एक्का-दुक्का लोग ही टीका लेने के लिए पहुंचे। टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य व सुरक्षाकर्मी के अलावा अन्य लोग नदारद थे। नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी इस मूसलधार बारिश में निभा रहे हैं। इनकी सराहना की गई। टीकाकरण केंद्र प्रभारी रणवीर कुमार शर्मा ने बताया कि एक सौ स्लाट की बुकिग की गई है। बारिश के कारण लोग केंद्र नहीं पहुंच रहे। जैसे- जैसे आएंगे, उनकों हमलोग टीका लगाएंगे। इस दौरान सीसीएच हिमालय मुर्मू, एएनएम रीना कुमारी व आशालता तिर्की सहित सुरक्षा व स्वास्थ्य कर्मी थे।

chat bot
आपका साथी