मछली मारने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

नारायणपुर (जामताड़ा) नारायणपुर थाना क्षेत्र के मधुसिंहा गांव के घरचौकिया टोला में तालाब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:11 PM (IST)
मछली मारने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
मछली मारने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मधुसिंहा गांव के घरचौकिया टोला में तालाब में मछली मारने के विवाद पर दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की ओर से नारायणपुर थाने में अलग-अलग मामला दर्ज करवाया गया। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। एक पक्ष के मोहम्मद पैगाम अंसारी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें नक्शु अंसारी, जमशेद मिया, इम्तियाज मिया, लालू अंसारी, अनवर अंसारी समेत 9 लोगों को मामले में अभियुक्त बनाया गया है। मो. पैगाम अंसारी ने आवेदन में दर्शाया है कि 28 मई की सुबह 6 बजे उनका पुत्र मोहम्मद सगीर अंसारी एवं भांजा मोहम्मद मनीर अंसारी अपने तालाब से मछली मारकर लौट रहा था। रास्ते में गांव के नक्शु अंसारी ने मछली छीन लिया। इसी बात को लेकर नक्शु के घर पूछने गया तो उक्त सभी लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। बचाने के लिए जब भाई ईदू मियां, भतीजा सद्दाम अंसारी पहुंचा तो उक्त लोगों के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के जमशेद मियां के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें ईदू मिया, पैगाम मिया, शमसूल मिया, सद्दाम मिया बशारत अंसारी महबूब अंसारी समेत 9 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन में जमशेद ने दर्शाया है कि उनकी इच्छा के विरुद्ध उक्त लोग उनके तालाब में मछली मारने गए थे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट किया और मछली लेकर भागने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी