कुंडहित में सीपीआइएम का दो दिवसीय जिलास्तरीय सम्मेलन

जामताड़ा प्रस्तावित जिला प्रखंड व ब्रांच कमेटी स्तरीय पार्टी सम्मेलन के आयोजन को लेकर रविवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 06:10 PM (IST)
कुंडहित में  सीपीआइएम का दो दिवसीय जिलास्तरीय सम्मेलन
कुंडहित में सीपीआइएम का दो दिवसीय जिलास्तरीय सम्मेलन

जामताड़ा : प्रस्तावित जिला, प्रखंड व ब्रांच कमेटी स्तरीय पार्टी सम्मेलन के आयोजन को लेकर रविवार को गांधी मैदान के समीप पार्टी कार्यालय में सीपीआइएम जिला कमेटी की बैठक राज्य कमेटी सचिव मंडल के सदस्य सुरजीत सिन्हा की उपस्थिति में जिला कमेटी सदस्य सुजीत माजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी सत्र में प्रस्तावित जिला, प्रखंड, लोकल कमेटी व ब्रांच कमेटी सम्मेलन की तैयारी की रणनीति बनी। निर्णय लिया गया कि दो दिवसीय जिला सम्मेलन कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में 21 तथा 22 सितंबर को होगा।

इसके पूर्व 15 अगस्त तक जिले के सभी ब्रांचों का सम्मेलन व 30 अगस्त तक सभी लोकल कमेटी का सम्मेलन करने पर बल दिया गया। साथ ही केंद्रीय कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई से आठ अगस्त तक पूरे जिले भर में ज्वलंत जनसमस्याओं में बढ़ती महंगाई, किसानों से क्रय किए धान का भुगतान, कृषि बीमा का भुगतान, कृषि लोन माफ करने की मांग को लेकर पदयात्रा अभियान चलाया जाएगा। कहा गया कि एनजीटी का आदेश जारी है, वहीं ऊंचे दामों पर नदियों का बालू उठाव हो रहा है और दो से ढाई हजार रुपया प्रति ट्रैक्टर की दर से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस वजह से पीएम आवास निर्माण कार्य के लिए गरीबों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय जिला प्रशासन को इस पर नजर रखनी चाहिए। बैठक में जिला सचिव लखनलाल मंडल, चंडीदास पूरी, गोर सोरेन, कालो राणा, प्रेम हेमराम, सुकुमार बाउरी, शब्बीर हुसैन, मोहन मंडल, महादेव हेमराम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी