चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह ग्राम से रंगेहाथ पकड़े गए बा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:05 PM (IST)
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह ग्राम से रंगेहाथ पकड़े गए बाइक चोरो को नारायणपुर थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया। दोनों को शनिवार को आवश्यक पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया। शुक्रवार को करीब एक बजे बिहाजोरी ग्राम से किशुन यादव नामक व्यक्ति की हीरोहोंडा सीडी डीलक्स जे एच 10 के 6056 मोटरसाइकिल को तीन चोरों ने टपाने का कार्य किया। तीनों लोग मोटरसाइकिल चोरी करने के पश्चात इसे बेचने के फिराक में कभी बुधूडीह तो कभी अन्य गांवों का सफर किया। जब इन्हें बाइक बेचने में सफलता नहीं मिली तो तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से अपने ही इलाके में बाइक लेकर पहुंचने का कार्य किया। चोरी की घटना प्रसारित होने के कारण पीड़ित के कुटूंब परिवार के सदस्य बाइक कीतलाश में सक्रिय थे। बाइक चोरी करवाने में रेकी करनेवाले जिस व्यक्ति का हाथ था उन्हें सबसे पहले लोगों ने तलाश किया और उनके निशानदेही पर बाइक चोरों के पीछे लोग लग गए। संध्या छह बजे के आसपास जब बाइक चोर गिरोह के तीनों सदस्य बाइक के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह ग्राम की ओर बढे और बाइक में ईधन भरवाने का प्रयास किया तो उनकी पोल खुल गई और ग्रामीणों ने तीनों को दबोचने का प्रयास किया। जिसमें एक अपराधी नारायणपुर थाना क्षेत्र के लखनूडीह ग्राम निवासी जाकिर अंसारी भागने में सफल रहा। हालांकि दो अपराधी जमील मियां ग्राम राजाभीठा और सलीम अंसारी ग्राम जगवाडीह दोनों थाना नारायणपुर को लोगों ने पकड़ कर नारायणपुर थाने की पुलिस को जिम्मा दे दिया। थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस दोनों अपराधियों के निशानदेही पर छापेमारी भी किया, लेकिन उन्हें तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता नहीं मिली। इस मामले में थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि बाइक चोरी कांड में तीन में से दो अपराधी को जेल भेज दिया गया है। तीसरे की गिरफ्तारी बहुत जल्दी हो जाएगी। उन्होंने कहा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी