दिवंगतों को श्रद्धांजलि व संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना की गई

मिहिजाम (जामताड़ा) दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना व ऑक्सीजन ह वरदान अभियान मिशन के तहत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:14 PM (IST)
दिवंगतों को श्रद्धांजलि व संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना की गई
दिवंगतों को श्रद्धांजलि व संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना की गई

मिहिजाम (जामताड़ा) : दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना व ऑक्सीजन ह वरदान अभियान मिशन के तहत मिहिजाम में कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की याद में प्रार्थना की गई। उसके बाद पौधे लगाए गए। संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना की गई। गोराईनाला में झारखंड जन जागृति मंच ने सर्व धर्म प्रार्थना की। कोरोना में खोए परिवार के स्वजन जितेन गोराई की खाली पड़ी जमीन पर दर्जन भर नीम, बरगद व पीपल के पौधे लगाए। मंच के संयोजक राकेश लाल सहित जीतेन गोराई व मंच के कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाए। संयोजक लाल ने कहा कि दैनिक जागरण की पहल काफी सराहनीय है। आनेवाले दिनों में भी मंच की ओर से और पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यकर्ता चंद्रशेखर साव, किशन लाल मिर्धा, बिमल हांसदा, दुलाल भंडारी आदि मौजूद थे। इधर मिहिजाम नगर पर्षद कार्यालय भवन की सभा कक्ष में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा नप के के सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद व कार्यालय कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। मिशन के तहत गुडविल पार्क में पीपल का पौधा लगाया नप अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी व नगर प्रबंधक राजेश कुमार और मनीष तिवारी ने दैनिक जागरण की पहल की प्रशंसा किया। वार्ड पार्षद सुनीता देवी, अरुण यादव, नीतू पोद्दार सहित कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी