रचापाड़ा आदिवासी टोला में चापाकल खराब, कुआं जर्जर

संवाद सहयोगी नाला (जामताड़ा) प्रखंड की दलाबड़ पंचायत अंतर्गत रचापाड़ा गांव में पेयजल आपूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:02 PM (IST)
रचापाड़ा आदिवासी टोला में चापाकल खराब, कुआं जर्जर
रचापाड़ा आदिवासी टोला में चापाकल खराब, कुआं जर्जर

संवाद सहयोगी, नाला (जामताड़ा): प्रखंड की दलाबड़ पंचायत अंतर्गत रचापाड़ा गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। तीस घरों की आबादी वाले इस आदिवासी टोला में भले ही तीन चापाकल का निर्माण कराया गया है, लेकिन इस गर्मी के दिनों में गांव स्थित चापाकल खराब हो जाने से गांव के लोग गांव स्थित जर्जर कुआं के पानी से प्यास बुझाने को विवश हैं। सारा चापाकल खराब है। इसकी मरम्मत की सुध कोई नहीं ले रहा।

गांव के रविलाल मूर्मू का कहना है कि गांव स्थित जवाहर लाल के घर के पीछे एक चापाकल खराब हो गया था। विभाग ने इसकी मरम्मत नहीं कराई। निजी स्तर से मिस्त्री बुलाकर इसे दुरुस्त करवाया। यह चापाकल काफी दूरी पर है। हेमलाल हेंब्रम का कहना है में एक चापाकल है जो ठीक से नहीं पानी उगल नहीं रहा। मवेशियों की प्यास बुझाना तो दूर घर के स्वजनों को पानी के लिए दूर से ढोकर लाना पड़ता है। कुआं का उपयोग किया जा रहा है पर वह जर्जर है। वहां से पानी लेना खतरे से खाली नहीं है। कुआं में जलस्तर घटने से गंदा पानी निकल रहा है। लोग उसी दूषित पानी को पीने के लिए विवश हैं। गांव के मोड़ पर चापाकल वर्षो से खराब पड़ा हुआ है। गांव के सुशील हेंब्रम का कहना है कि चापाकल भी खराब हो गया है। साथ ही गांव के समीप एक तालाब है। वह भी सूख गया है। इससे नहाने-धोने व मवेशियों को पालने में दिक्कत हो रही। ग्रामीणों ने गांव के खराब चापाकलों को दुरुस्त करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी