नौहथिया गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब, चार दिनों से अंधेरे में ग्रामीण

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड की टोपाटांड़ पंचायत के नौहथिया गांव में बिजल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:36 PM (IST)
नौहथिया गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब, चार दिनों से अंधेरे में ग्रामीण
नौहथिया गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब, चार दिनों से अंधेरे में ग्रामीण

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड की टोपाटांड़ पंचायत के नौहथिया गांव में बिजली विभाग का 100 केबीए ट्रांसफॉर्मर बिजली की गर्जन से जल जाने के कारण गांव के उपभोक्ता अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं। करीब एक सौ उपभोक्ता वाले इस गांव में यह हालत बीते चार दिन से है। बिजली की रोशनी से हमेशा चकाचौंध रहनेवाले गांव में इनदिनों अंधेरे का राज है। शाम होते ही अन्य गांवों के तुलना में यह गांव भिन्न लगता है। बिजली की रोशनी पर आश्रित परिवार के लोगों को प्रकाश की व्यवस्था के लिए ढिबरी का इंतजाम करना पड़ रहा है ।

बिजली संकट को लेकर ग्रामीण इन दिनों परेशान हैं । उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है की गांव में बिजली सेवा कैसे पुन: मिलेगी। बिजली नहीं रहने की समस्या का असर गांव के विद्यार्थियों पर भी पड़ रहा है। अभी विद्यालय बंद है। विद्यार्थियों को रात्रि में विषयों का अध्ययन करना पड़ता है । यहां दर्जनों विद्यार्थी हैं। उन्हें बिन बिजली काफी मुसीबत झेलना पड़ रहा है। रात्रि में कैसे पढ़ाई हो, इसकी चिता बच्चों के साथ अभिभावकों को भी सता रही है। विद्यार्थी ढिबरी की रोशनी में अच्छी तरह नहीं पढ़ पा रहे हैं। इस बाबत ग्रामीण डेगन गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी, दिलीप गोस्वामी, बीरेंद्र दास, रामदेव दास, मुकुंद दास रमेश दास ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में शनिवार को बिजली की कड़क का असर पड़ा था। इसी कारण ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ। बिजली विभाग को आवेदन देकर ट्रांसफॉर्मर के खराब होने की सूचना दी गई है। ग्रामीणों ने दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाकर शीघ्र बिजली आपूर्ति कराने की मांग बिजली विभाग से की है।

chat bot
आपका साथी