पंचायत सहजकर्ता दल को मिला प्रशिक्षण

जामताड़ा सोमवार को सदर प्रखंड के सभागार में सबका विकास सबकी योजना को लेकर पंचायत सहजक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:42 PM (IST)
पंचायत सहजकर्ता दल को मिला प्रशिक्षण
पंचायत सहजकर्ता दल को मिला प्रशिक्षण

जामताड़ा : सोमवार को सदर प्रखंड के सभागार में सबका विकास सबकी योजना को लेकर पंचायत सहजकर्ता दल को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए सदर प्रखंड के बीडीओ मोहम्मद जहीर आलम ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत ग्राम सभाओं की बैठक के माध्यम से जनता की आवश्यकताओं का प्राथमिकी करण कर विभिन्न स्त्रोतों व योजनाओं से उपलब्ध होने वाले संसाधनों को समेकित करना है। फिर सहभागी नियोजन द्वारा वार्षिक कार्य योजना तैयार किया जाना है। इस प्रकार तैयार की गई वार्षिक कार्य योजना को पंचायती राज के वेबसाइट पर चढ़ाई जाएगी।

बताया गया कि ऐसी योजनाओं को लेना है, जिससे ग्राम पंचायतों का सामाजिक, आर्थिक व व्यक्तित्व का विकास हो सके। विकास कार्यों में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व की बढ़ोतरी के साथ नियोजन तथा संसाधनों को बढ़ावा मिले। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण को प्राथमिकता में लेना है।

chat bot
आपका साथी