चिरेका में रेल कौशल विकास योजना का प्रथम बैच प्रशिक्षित

मिहिजाम (जामताड़ा) चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में उद्योग-प्रासंगिक कौशल के साथ जीवंत भारत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:38 PM (IST)
चिरेका में रेल कौशल विकास योजना का प्रथम बैच प्रशिक्षित
चिरेका में रेल कौशल विकास योजना का प्रथम बैच प्रशिक्षित

मिहिजाम (जामताड़ा) : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में उद्योग-प्रासंगिक कौशल के साथ जीवंत भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए चल रहे प्रशिक्षण का प्रथम बैच ने पूरा कर लिया है। रेल कौशल विकास योजना के तहत प्रथम बैच के 46 प्रशिक्षुओं ने चिरेका तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र से एक सौ घंटे का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस मौके पर चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने खुशी जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की है कि यह प्रशिक्षुओं के व्यवसाय या पेशा की प्रगति में सहायक साबित होगा। भारत सरकार के संचार और इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी सह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 17 सितंबर 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से चिरेका सहित 75 रेलवे प्रशिक्षण केंद्रों पर अखिल भारतीय स्तर पर रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत की थी। इसी के तहत चिरेका में अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शुभारंभ किया गया।

chat bot
आपका साथी